बागेश्वर: मौसम खुलते ही करवाचौथ की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। करवाचौथ के लिए नगर के बाजार सज गये है। मौसम खुलते ही मंगलवार को दिन भर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ बाजार में रही।

13 अक्टूबर को है करवाचौथ-

जिस पर व्रत को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने बाजार में सौंदर्य एवं सुहाग सामग्री की खूब खरीदारी की। पर्वतीय क्षेत्र में वट सावित्री के साथ ही अब महिलाएं करवाचौथ का व्रत भी करने लगी हैं। इस बार करवाचौथ का व्रत गुरुवार को है। चौक बाजार में फड़-खोखे वालों समेत कई दुकानों में काफी चहल-पहल रही।