2,471 total views, 2 views today
बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दो वारंटियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
दो वारंटी गिरफ्तार-
इस संबंध में कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर द्वारा जारी एनबीडब्लू वारंटी मोहम्मद तकी पुत्र महबूब, मोहम्मद जकी पुत्र महबूब इलाही निवासी मद्रास बोर्ड हाउस सोप नंबर 5246 चांदनी चौक बल्लीमारन दिल्ली आईपीसी की धारा 498 ए/323/504/506 की गिरफ्तारी को टीम गठित की। जिसके बाद टीम द्वारा 25 अप्रैल को चांदनी चौक दिल्ली में स्थित व्यवसायिक दुकान से उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिनको अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन