May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे वारंटियों को किया गिरफ्तार

 2,471 total views,  2 views today

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दो वारंटियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

दो वारंटी गिरफ्तार-

इस संबंध में कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर द्वारा जारी एनबीडब्लू वारंटी मोहम्मद तकी पुत्र महबूब, मोहम्मद जकी पुत्र महबूब इलाही निवासी मद्रास बोर्ड हाउस सोप नंबर 5246 चांदनी चौक बल्लीमारन दिल्ली आईपीसी की धारा 498 ए/323/504/506 की गिरफ्तारी को टीम गठित की। जिसके बाद टीम द्वारा 25 अप्रैल को चांदनी चौक दिल्ली में स्थित व्यवसायिक दुकान से उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिनको अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।