3,798 total views, 6 views today
दिनांक- 28-11-2021 को एक महिला निवासी बघौरा, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर द्धारा उसके लड़के की बहू दिनांकः20-11-21 को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है विषयक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस सम्बन्ध में चौकी रीमा में उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।
अमरोहा उत्तर प्रदेश से कुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार,एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जनपद कपकोट/बागेश्वर महोदय के निर्देशन में उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी चौकी रीमा श्री प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई,जिस पर पुलिस टीम द्धारा अथक प्रयासों एवं सर्विलांस टीम बागेश्वर की मदद से उक्त गुमशुदा महिला को दिनांक- 03.12.2021 को गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश से कुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
उ0नि0 प्रहलाद सिंह, कानि0चालक नैन राम,
म0कानि0 हर्देश कौर शामिल रहे ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)