3,374 total views, 4 views today
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में आज दिनाँक- 04.11.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, श्री हिमांशु पंत के नेतृत्व में उ0नि0 श्री बसन्त टम्टा व टीम द्वारा मा0 न्यायालय से धारा- 138 NI Act के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी अभियुक्त चंचल सिंह चौहान पुत्र नन्दन सिंह, निवासी- अम्बेडकर वार्ड डीडीहाट, उम्र-41 वर्ष को डीडीहाट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 श्री बसन्त टम्टा, कानि0 चन्दन सिंह,
कानि0 अंकुर सिंह शामिल रहे ।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी में स्थापित होगा उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार