March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: कलमठ धंस जाने से ट्रक सड़क के नीचे लटका, बाल- बाल बचा चालक

 678 total views,  2 views today

कौसानी – बैजनाथ मार्ग में आज सुबह कलमठ धंस जाने से ट्रक सड़क के नीचे लटक गया ।  जिसके चलते लगभग चार घंटों तक सड़क में आवागमन ठप रहा ।

यह था मामला

कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग चौड़ीकरण  वाहनों के लिए सिर दर्द बना हुआ है । आज सुबह कौसानी से लगभग दो किमी गरुड़ की तरफ आते समय कलमठ धंसने से उसमें फंस गया । और ट्रक सड़क के नीचे की तरफ लटक गया। लेकिन ड्राइवर की सूझ- बूझ से बड़ा हादसा होते- होते टल गया । ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई ।

सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन लगा दी गई है

वहीँ लोनिवि के ईई राजकुमार ने बताया कि सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन लगा दी गई है। ट्रक को हटाया जा रहा है और यातायात सुचारू किया जा रहा है।