678 total views, 2 views today
कौसानी – बैजनाथ मार्ग में आज सुबह कलमठ धंस जाने से ट्रक सड़क के नीचे लटक गया । जिसके चलते लगभग चार घंटों तक सड़क में आवागमन ठप रहा ।
यह था मामला
कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग चौड़ीकरण वाहनों के लिए सिर दर्द बना हुआ है । आज सुबह कौसानी से लगभग दो किमी गरुड़ की तरफ आते समय कलमठ धंसने से उसमें फंस गया । और ट्रक सड़क के नीचे की तरफ लटक गया। लेकिन ड्राइवर की सूझ- बूझ से बड़ा हादसा होते- होते टल गया । ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई ।
सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन लगा दी गई है
वहीँ लोनिवि के ईई राजकुमार ने बताया कि सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन लगा दी गई है। ट्रक को हटाया जा रहा है और यातायात सुचारू किया जा रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)