March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बेडी़नाग: पड़ोसी युवक ने युवती के घर में घुसकर किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

 971 total views,  2 views today

बेड़ीनाग निवासी एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर घर में घुसकर छेड़खानी और गलत नीयत से घसीट कर खुद के कमरे में ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बेडी़नाग में किराए के मकान में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने इसी मकान में किराए पर रहने वाले 28 वर्षीय युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि युवक ने शुक्रवार रात उसके कमरे में घुसकर छेड़खानी की। इतना ही नहीं उसने गलत नीयत से जबरदस्ती घसीटते हुए युवती को अपने कमरे में ले जाने की कोशिश भी की। उसने बड़ी मुश्किल से खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।