श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं
8.300 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इसी क्रम में दिनांक- 15.07.2021 को श्री देवेन्द्र सिंह सामन्त प्रभारी चौकी भिकियासैण ने दौराने चैकिंग चौकी तिराहा भिकियासैण से मो0 सा0 संख्या- UK 19 A 3606 स्प्लेंडर प्लस सवार
प्रकाश चंद्र पुत्र (उम्र 38 वर्ष) श्री राम लच्छी राम निवासी ग्राम गेबुआखास थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल, मनीष आर्य (उम्र 28 वर्ष) पुत्र पूरन राम निवासी गेहुआडील थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल
के कब्जे से अवैध गांजा कुल 8.300 किलोग्राम कीमत ₹ 33200.00 परिवहन करते हुए बरामद करने पर थाना भतरौजखान में 23/21 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम प्रकाश चंद्र आदि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम में उ0 नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त (प्रभारी चौकी भिकियासैण) आरक्षी नापु0 मनोज रावत, आरक्षी नापु0 कविंद्र सिंह, आरक्षी नापु0 देवराज सिंह,आरक्षी नापु0 सुरेश कोरंगा, शामिल रहे ।
नशा करने हेतु गांजा एकत्र कर ले जा रहे थे
उक्त संबंध में थानाध्यक्ष भतरौंजखान श्री अनीष अहमद ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण प्राइवेट नौकरी करते हैं, तथा नागचुलाखाल से अपने नशा करने हेतु गांजा एकत्र कर ले जा रहे थे। जिन्हें गिऱफ्तार कर मो0 सा0 उपरोक्त को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।