छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया रानीबाग पुल

रानीबाग पुल शुक्रवार की देर रात केवल छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया । अभी बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है ।  छोटी गाड़ियों में टैक्सी, पिकप, और मैक्स को दोपहिया वाहन,  गुजरने की अनुमति दी गई है ।

सोमवार को 10 फिट सड़क नीचे धस गयी

सोमवार को रानीबाग पुल की  10 फिट सड़क नीचे धस गयी । जिस कारण लोगों को ज्योलिकोट से भवाली होकर पहाड़ का सफर करना पड़ रहा था । विशेषकर काश्तकारों को उत्पाद मंडी पहुंचने के लिए पहले के अधिक किराया चुकाना पड़ रहा था। अमृतपुर क्षेत्र के लोग पुल तक गाड़ी से आने के बाद पैदल चल दूसरी गाड़ी बुक कर हल्द्वानी पहुंच रहे थे।
वहीं मार्ग के खुलने से कुमाऊं मंडल के वाहन चालकों, यात्रियों, किसानों और मरीजों को राहत मिली है ।

12 मीटर ऊंची सुरक्षा दीवार तैयार करनी थी।

लोनिवि ने क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के लिए  23 जुलाई तक काम पूरा करने का वादा किया था। लेकिन दो दिन लगातार बारिश होने के कारण पत्थर व मिट्टी गिरने लगी थी ।सड़क को तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 12 मीटर ऊंची सुरक्षा दीवार तैयार करनी थी। जिसके बाद जेई कमल पाठक व ठेकेदार महेंद्र मेहता सुबह सात से रात 12 बजे तक मौके पर खड़े होकर काम करवा रहे थे। और समय में काम पूरा हो सका । रात साढ़े 11 बजे काम पूरा कर मार्ग को खोल दिया गया । ।