अल्मोड़ा: सोमेश्वर क्षेत्र का राइंका मंसारीनाला चौड़ा शहीद सुरेंद्र के नाम हुआ, सीएम कार्यालय से आदेश हुआ जारी


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड  सरकार ने क्षेत्र के ढुमड़गांव निवासी शहीद सुरेंद्र सिंह मेहरा के सम्मान में नई घोषणा की है।

राइंका मंसारीनाला चौड़ा अब शहीद के नाम से जाना जाएगा-

अब सोमेश्वर क्षेत्र का राइंका मंसारीनाला चौड़ा शहीद के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय से इस आशय का आदेश भी जारी हो गया हैं।कालेज के अभिभावक संघ ने परिजनों की मांग पर इस आशय का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा था। मुख्यमंत्री ने  देश के प्रति उनकी सेवा और शहादत को देखते हुए यह फैसला लिया है।

जताया आभार-

जिसमें शहीद के पुत्र भूपाल सिंह मेहरा और उनकी पुत्रवधू जिला पंचायत सदस्य कविता मेहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा विद्यालय प्रशासन का आभार जताया है। उनका कहना है कि सैनिक के पुत्र होने के नाते मुख्यमंत्री धामी ने यह फैसला लिया है। इससे शहीद के साथ ही सैन्य परिवार का भी सम्मान हुआ है।

पंजाब में 11 अगस्त 1991 को एक आतंकी मुठभेड़ में हुए थे शहीद-

मालूम हो कि शहीद सुरेंद्र सिंह मेहरा बीएसएफ की 90वीं बटालियन में तैनात थे। वह पंजाब में 11 अगस्त 1991 को एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।