December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बड़ी खबर: तीरथ सिंह रावत दे सकते हैं मुख़्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री की रेस में इन 4 नामों की हो रही है चर्चा

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से जुड़ी खबर है। जिसमें यह खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र के ज़रिए भेजा इस्तीफा

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र के ज़रिए अपना इस्तीफा भेज दिया है। जिसमें उन्होंने इस्तीफे में जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए का हवाला दिया है और कहा है कि वो अगले 6 महीने में चुनकर दोबारा नहीं आ सकते हैं।

10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी-

मुख़्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शपथ लेने के 115 दिन बाद इस्तीफे की पेशकश की है।

इन नामों की चर्चा-

जिसके बाद नए मुख़्यमंत्री के तौर पर धन सिंह और सतपाल महाराज समेत चार नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें रीतू खंडूरी और पुष्कर धामी का भी नाम आ रहा है। जिसके बाद मौजूदा राज्य के विधायक को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!