जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर की हत्या, 2 सालों में हुई है 9 नेताओं की हत्या

देश से जुड़ी बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसमें बीजेपी नेता को अपनी जान गंवानी पड़ी है। यह दुखद खबर दक्षिण कश्मीर के त्राल से सामने आई है। दक्षिण कश्मीर के त्राल में बुधवार 2 जून की शाम को बीजेपी नेता और नगर पार्षद राकेश पंडित को उनके दोस्त के घर के बाहर आतंकियों ने गोली मार दी थी। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

3 आतंकियों ने मारी गोली-गोली-

पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार रात आतंकवादियों ने भाजपा पार्षद राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमला उस समय हुआ जब पार्षद अपने एक मित्र के घर थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन आतंकियों के समूह ने रात करीब 10:15 बजे राकेश पंडित पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसके बाद आज जम्मू-कश्मीर के त्राल में नगर पार्षद राकेश पंडिता का अंतिम संस्कार किया गया। 

संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली जिम्मेदारी-

-कश्मीर के पुलवामा में बीजेपी नेता राकेश पंडिता के हत्या की जिम्मेदारी एक संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। जिसके बाद से पुलिस और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया है और हत्यारों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

2 साल में की है 9 नेताओं की हत्या-

2019 से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है, जिसमें

4-मई-2019 को अटल गुल मोहम्मद मीर (डूरू वेरीनाग अनंतनाग) की हत्या कर दी गई।
5-जुलाई- 2019 को शब्बीर भट (पुलवामा) की हत्या
8-जुलाई-2020 को वसीम बारी और उनके पिता बशीर अहमद शेख, भाई उमर सुल्तान (बांदीपोरा) की हत्या
6-जुलाई 2020 सज्जाद अहमद (कुलगाम) की हत्या कर दी गई।
10-जुलाई 2020 को अब्दुल्ला हमीद नजर (ओम्परा बडगाम) की हत्या
7-जुलाई- 2020 को आरिफ अहमद (गंभीर रूप से घायल)
23-सितंबर-2020 को बुपिंदर सिंग, बीडीसी अध्यक्ष बडगाम की हत्या
30-अक्टूबर-2020 को गुलाम अहमद यातू, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजम (कुलगाम) के बेटे फिदा हुसैन यातू
02-जून-2021 : राकेश पंडिता, अध्यक्ष नगर पालिका समिति (त्राल पुलवामा)