April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में 190 पदों पर निकलीं वेकैंसी, जल्दी करें आवेदन

 3,929 total views,  2 views today

बैंक में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (scale-1 और scale-2) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई है। 

योग्यता

सिक्योरिटी ऑफिसर– किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री. साथ ही भारतीय सेना में ऑफिसर के रूप में कम से कम पांच साल कार्य का अनुभव।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर– एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/एनिमल हस्बैंड्री/वेटरनरी साइंस/ डेयरी साइंस/फिशरीज आदि में न्यूनतम 60% अंकों के साथ चार वर्षीय ग्रेजुएशन।

लॉ ऑफिसर– किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से न्यूनतम 60% अंकों के साथ लॉ में बैचलर की डिग्री. बैंकिंग लॉ, कंपनी लॉ, लेबर लॉ आदि की जानकारी डिजायरेबल है. साथ में कम से कम किसी बैंक के लीगल डिपार्टमेंट या फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन में पांच साल लॉ ऑफिसर के रूप में कार्य का अनुभव।

उम्र सीमा : पदों के अनुसार

आवेदन फीस

अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 1180 रुपए

एससी/ एसटी को 118 रुपए देने होंगें।

उम्मीदवारbankofmaharashtra.in याibpsonline.ibps.in/bomrcpomay21 पर जाकर 19 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।