March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा के जन्मेजय और स्निग्धा तिवारी ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मलेन में किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्कॉटलैंड (ग्लासको) में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भारत से पहुंचे युवाओं से मुलाकात के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में आगामी कॉप 27 में युवाओं की भागीदारी के लिए सरकार युवाओं की सलाह लेने के लिए प्रयास शुरू करेगी।

अधिकारियों को विचार विमर्श की प्रक्रिया की शुरू-

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने पर्यावरणीय प्रश्नों पर सक्रियता के लिए युवाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए अधिकारियों को विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इस बैठक में उत्तराखंड की उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी एवं जन्मेजय तिवारी मौजूद रहे।

युवाओं ने कही यह बात-

इसमें युवाओं ने कहा कि देश और दुनिया में सरकार के स्तर से पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण सम्मेलनों में युवाओं को प्रतिनिधित्व करने मौका नहीं दिया जाता है। जिसके लिए पर्यावरण मंत्री से इस ओर सरकार की ओर से सकारात्मक पहल करने की आवश्यकता है। पर्यावरण मंत्री ने भारत द्वारा 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को लेकर तय किए गए लक्ष्यों और वनीकरण को लेकर देश के दृष्टिकोण को भी साझा किया।

उत्तराखंड से यह लोग रहे शामिल-

इस मौके पर उत्तराखंड से स्निग्धा तिवारी, जन्मेजय तिवारी, स्विजना दत्ता, विनम्र माथुर, केरल की टैरीसा, बंगाल की रजनी रमन शामिल रही।