देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इजरायल ने बुधवार तड़के हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया है।
इस्माइल हानिया मार गिराया
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि इजरायल ने 7 अक्टूबर को अपने देश में हुए खून-खराबे का बदला ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हानिया को गाजा, फिलिस्तीन या कतर में नहीं, बल्कि ईरान की राजधानी तेहरान में मार गिराया है। इस संबंध में हमास ने खुद बयान जारी किया है। जिसमें बयान जारी कर अपने चीफ की मौत की पुष्टि की है। इस्माइल हनिया हमास का चीफ पॉलिटिकल लीडर था। हानिया पर 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले की साजिश रचने का आरोप है।
मौत की पुष्टि
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास चीफ इस्माइल हानिया मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। जिसमें हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद अगले ही दिन (बुधवार) यानी आज सुबह-सुबह ईजरायल ने उस आवास को ही निशाना बना दिया, जिसमें इस्माइल हानिया रूका हुआ था। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बयान में पुष्टि की है। आईआरजीसी के एक बयान में कहा गया है कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाया गया है और हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई है।