भारत में लांच हुआ बजट फ्रेंडली गेमिंग फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

आज के समय में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों का काफी इस्तेमाल बढ़ गया है। वहीं बाजार में एक से बढ़कर एक फोन उपलब्ध है। जिनके लिए लोगों में क्रेज बना रहता है। आज हम जिस फोन की बात कर रहे हैं उसका नाम है Infinix।

इतनी होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix ने अपनी पॉपुलर गेमिंग-सेंट्रिक GT सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके फीचर्स भी काफी शानदार है। ब्रांड ने स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन मेचा ऑरेंज, मेचा सिल्वर और मेचा ब्लू में पेश किया है। Infinix GT 20 Pro 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 26,999 रुपये है।

मोबाइल में यह खास फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix GT 20 Pro में रियर पैनल पर RGB लाइट के साथ एक नया साइबर मेचा डिजाइन होगा। Infinix GT 20 Pro में 6.78-इंच LTPS AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन Resolution 2436 x 1080 पिक्सल है। हैंडसेट 144Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट ऑफर कर रहा है। कंपनी का दावा है कि यह 90fps तक गेमिंग और 37 प्रतिशत कम बिजली की खपत करता है।‌ फोन एक्स-बूस्ट मोड के साथ डिवाइस के गेमिंग परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा बढ़ा देता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरे मिलता है। फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।