केनरा बैंक ने चीफ डिजिटल ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, जाने कैसे होगा चयन

बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बैंक में आॅफिसर बनने का सपना देख रहे युवा अपनी कड़ी मेहनत के बल पर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

केनरा बैंक ने ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन-

केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर चीफ डिजिटल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिसमें चीफ डिजिटल ऑफिसर के 1 पद के लिए भर्ती निकली है।

30 जून है आवेदन की अंतिम तिथि-

जिसमें आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 जून 2021 है। इसके लिए उम्मीदवार बिना देरी किए केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट (canarabank.com) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं।

जाने कौन लोग कर सकता है आवेदन-

इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को BE/BTech पास और MBA और सर्टिफिकेशन इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (PMP) होना चाहिए। वही BFSI सेक्‍टर में 10 साल और वर्तमान में स्केल IV डिवीजनल/ चीफ मैनेजर से ऊपर या समकक्ष पद पर काम कर रहे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

जाने चयन प्रक्रिया-

जिसमें उम्‍मीदवारों की शॉर्ट-लिस्टिंग आवेदन में घोषित योग्यता/ अनुभव तथा प्रस्तुत डॉक्‍यूमेंट्स/ सर्टिफिकेट/ प्रशंसापत्र आदि पर आधारित होगी। फाइनल सेलेक्‍शन में उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के नंबरों के आधार पर मेरिट में स्‍थान मिलेगा।