अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के 03 पुलिस कर्मियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया था, ।
सराहनीय कार्य पर अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा 22 बेसहारा परिवारों को गोद लेकर उनके लिए राशन दवाई व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराकर सहारा दिया गया था। उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य पर अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
देहरादून में सम्मानित किया गया
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मोके पर कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी,माननीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री आरके जैन जी, माननीय अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहब नवाब नईम के द्वारा सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम देहरादून में सम्मानित किया गया।