दिनाँक- 17/12/2021 को कोतवाली अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत तरुण पाल व अन्य 50-60 व्यक्तियों द्वारा ग्राम बैड़ा निवासी गौरव उपाध्याय की मृत्यु के सम्बन्ध में ग्राम बैड़ा रोड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमावड़ा इकट्ठा कर धरना/प्रदर्शन/जाम लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अस्कोट में धारा- 147/186/283/341 भादवि0 व 4 क्रि0 लॉ0 अमैन्डमेन्ट एक्ट बनाम तरुण पाल आदि में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
हिरासत में लिया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट, श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाँक- 18/12/2021 को प्रकाश में आये दो अभियुक्तों क्रमश: तरुण पाल पुत्र राज बहादुर पाल, निवासी- बैड़ा थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 46 वर्ष व प्रमोद सिंह धामी पुत्र टीका सिंह, निवासी- ग्राम झारछिम पो0 बैड़ा थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ को पुलिस हिरासत में लिया गया व 41 (क) सीआरपीसी0 का नोटिस तामील कराया गया ।
More Stories
02 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज है जयंती, जनमानस पर छोड़ी अपनी अमिट छाप
Health tips: चूना खाने से शरीर को मिलते हैं यह खास फायदें, हड्डियां भी होती है मजबूत, जानें
आज का राशिफल, आज किन राशियों की चमकेगी सोई किस्मत, पढ़िए भविष्यफल