पुण्यतिथि विशेष – वह तो झांसी वाली रानी थी
जाओ रानी याद रखेंगे, ये कृतज्ञ भारतवासीयह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी,तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थीबुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। रानी लक्ष्मी बाई पर लिखी सुभद्राकुमारी चौहान की कालजयी कविता के माध्यम से, प्रत्येक…