अल्मोड़ा: पांडेय खोला खुटकुनी भैरव मंदिर के निकट पैराफिट टूटने के बाद अब रोड भी पूरी तरह से धंसने लगी है । जबकि दिनांक 9 अप्रैल 2021 को लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) ने खुटकुनीभैरव मंदिर के निकट पैराफिट निर्माण के लिए संबंधित विभाग नेशनल हाईवे को सूचित किया था । तब भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।
गाड़ियां गिरते गिरते बची
पैराफिट टूटने के कारण कई बार गाड़ीयां नीचे गिरते-गिरते बची थी, पैराफिट ना होने से वहां पर जानमाल का काफी खतरा भी बना हुआ था लेकिन आज तक सोए हुए विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही पैराफिट को बनाने के लिए नहीं की गई जिस कारण से आज वहां पर पूरी रोड ही टूट गई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
सभासद अमित साह (मोनू) ने विभाग को चेताया
लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह(मोनू) ने कहा है अगर वहां पर कोई भी जानमाल की क्षति होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी और इसका तुरंत कार्य नहीं कराया जाता है तो जनता के साथ मिलकर विभाग के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।