May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चम्पावत: जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर करें दर्ज- डीएम

????????????????????????????????????????????????????????

 1,602 total views,  2 views today

चम्पावत के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यहां हुई बैठक में उन्होंने बीते वित्तीय वर्ष के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा।

बीते वित्तीय वर्ष के कार्य शीघ्र करें पूर्ण

डीएफओ आरसी कांडपाल ने वनाग्नि को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। बताया कि जंगल में आग लगाने पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पूर्व डीएम ने बीते वित्तीय वर्ष के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।

डीएम ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने खाली पड़े विभागीय भवनों की जीआईएस मैपिंग सहित अन्य सूचना दस दिन के भीतर देने के निर्देश दिए। जिससे खाली भवनों को अन्य विभागों को समायोजित किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने वनाग्नि पर अंकुश लगाने के लिए कर्मचारियों को नियमित जंगल की गश्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में शामिल रहे

सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, लोनिवि के ईई एमसी जोशी, आरडब्ल्यूडी के केके जोशी, डीएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी, एआर एमएस मर्तोलिया समेत तमाम अधिकारी शामिल रहे।