May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: खेलो मास्टर्स में ताड़ीखेत की यशोदा ने जीते स्वर्ण, कांस्य पदक

 2,608 total views,  4 views today

रानीखेत में दूसरी ‘खेलो मास्टर्स गेम्स’ प्रतियोगिता में ताड़ीखेत विकासखंड के राजू हाईस्कूल की अध्यापिका यशोदा कांडपाल ने 400 सौ और 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण तथा त्रिपग कूद में कांस्य पदक जीता।

30 अप्रैल से 3 मई तक खेलो मास्टर गेम्स का किया उद्घाटन

खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में गत 30 अप्रैल से 3 मई तक खेलो मास्टर गेम्स का केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उद्घाटन किया था।

23 राज्यों के लगभग 1500 एथलीट ने किया प्रतियोगिता में भाग

प्रतियोगिता में 23 राज्यों के लगभग 1500 एथलीटों ने भाग लिया। उत्तराखंड के विभिन्न आयु वर्गों के 32 महिला एवं पुरुष एथलीटों ने इसमें प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स में 42 पदक जीत कर अपना दबदबा बनाया।