3,134 total views, 2 views today
अल्मोड़ा जिले से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से खतरा अधिक बढ़ गया है। जिसके चलते गधेरो, नालों का पानी भी बढ़ गया है, जिससे लोगों की जान का भी खतरा बना हुआ है।
नागाड गधेरे में बहा होमगार्ड लापता-
चौखुटिया ,तहसील मुख्यालय में होमगार्ड की ड्यूटी से प्रात: घर को लौट रहा युवक नागाड गधेरे में बह गया। तभी से युवक लापता है। जिसके बाद से रामगंगा नदी में युवक की ढूंढ खोज की जा रही है।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली स्कूटी-
वही घटनास्थल से कुछ दूरी पर गधेरे के उफान में युवक की स्कूटी मिलने से यह अंदेशा लगाया जा रहा है, कि गरेर में बह गया होगा। वही घटना की जानकारी थाना पुलिस, तहसील में दी गई है।
More Stories
अल्मोड़ा: डोल में प्राचीन विष्णु मंदिर के बाबा की हत्या मामले में तीन को आजीवन कारावास की सजा
उत्तराखंड: भूकंप को लेकर चेतावनी, वैज्ञानिकों ने बताई यह वजह
द्वाराहाट: शराब पीकर वाहन चला रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज