December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

देश के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ का सीरम इंस्टीट्यूट के साथ समझौता

भारतीय उद्योग परिसंघ ने कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता किया है।

कॉरपोरेट जगत को टीकाकरण से जोड़ा जा सकेगा

इसके अंतर्गत टीकाकरण के लिए देश के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों को लक्षित किया जाएगा। परिसंघ और सीरम इंस्टीट्यूट की साझेदारी से अस्पतालों और कॉरपोरेट जगत को टीकाकरण से जोड़ा जा सकेगा, जिससे टीकाकरण में तेजी आएगी।

दूरदराज के इलाकों में टीकाकरण में मदद मिलेगी

सीआईआई अध्यक्ष टी.वी नरेंद्रन एक बयान में कहा, ‘‘कुल मिलाकर श्रमिकों और उनके परिवारों का टीकाकरण सुनिश्चित करने में उद्योग एक जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है। हालांकि टीकाकरण अभियान के पैमाने और जरुरत को देखते हुए हम सरकार के प्रयासों में इजाफा कर सकते हैं।’’ सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला के अनुसार उद्योग जगत के साथ साझेदारी से कम समय में दूरदराज के इलाकों में टीकाकरण में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!