उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ़्तार कम होने लगी है। वही उत्तराखंड में एक बार फिर कोविड कर्फ्यू को अगले एक हफ्ते यानि 13 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। जिसमें कुछ ढ़ील के साथ कोविड कर्फ्यू को आगे लागू किया गया है। जिसकी जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी।
50 फीसदी क्षमता के खुलेंगे शाॅपिंग माॅल-
अब उत्तराखंड सरकार ने लगभग दो माह से बंद शॉपिंग मॉल 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से शॉपिंग मॉल बंद पड़े थे। जिसके बाद अब सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल को खोलने के आदेश दे दिए है।
कोविड कर्फ्यू के नियम वही लागू रहेंगे जो वर्तमान में लागू हैं-
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू अब 13 जुलाई तक लागू रहेगा। इसके साथ ही कोविड कर्फ्यू के बाकी नियम पहले की तरह ही रखे गए है, जो वर्तमान में लागू हैं। इसके अलावा रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी।