5,129 total views, 2 views today
थाना बेरीनाग पुलिस को कल दिनांक 09/09/2021को सूचना मिली कि दो साइकिल सवार बच्चे जूलियाखेत बैन्ड से अन्यन्त्रित होकर गहरी खाई मे गिर गये, इस सूचना पर तत्काल चौकी सेराघाट का फोर्स तथा थाना हाजा से SO प्रताप सिंह नेगी SI मोहन बोहरा SI किशोर पन्त मय पुलिस टीम के रैस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे, स्थानीय लोगों की मदद से घायल तनीस पुत्र शंकर राम निवासी थकलानी गनाई को गहरी खाई से निकालकर 108 एम्बुलैन्स की मदद से गणाई अस्पताल उपचार एवं बचाव हेतु भेजा गया, जिसे ईलाज हेतु हायर सैन्टर भेजा गया तथा दूसरा बच्चा सुमित पुत्र प्रकाश चन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
क्या है पूरा मामला
गुरुवार सायं थकलानी पभ्या गांव निवासी कक्षा 11 का छात्र 16 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र और कक्षा नौ का छात्र 15 वर्षीय तनिश कुमार पुत्र शंकर लाल भाटगाड़ा में ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से अपने घर को लौट रहे थे। अल्मोड़ा-बेरीनाग मार्ग पर तहसील मुख्यालय गणाईगंगोली से दो किमी दूर जोलियाखेत मोड़ पर साइकिल अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा रैस्क्यू कर 200 मीटर गहरी खाई से निकाल कर जुलिया खेत बैन्ड रोड पर शव को लाया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)