अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार करबला पर स्थित मदिरा की उप दुकान को स्थानांतरित करने की उठाई मांग, पार्षदों ने डीएम को दिया ज्ञापन, की यह अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार करबला पर स्वामी विवेकानंद द्वार के आगे स्थित मदिरा की उप दुकान को स्थानांतरित करने की मांग लगातार की जा रही है।

कहीं यह बात

जिस पर आज पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर पार्षदो ने कहा कि अल्मोड़ा एक सांस्कृतिक नगरी है, ऐसे में अल्मोड़ा नगर के प्रवेश द्वार जहां पर स्वामी विवेकानंद द्वार स्थित है उसके आगे मदिरा की उप दुकान का होना शहर की संस्कृति और पौराणिकता पर एक काला धब्बा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा शहर की ऐतिहासिकता को देखते हुए अत्यंत आवश्यक है कि इस मदिरा की उप दुकान को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए।
की यह अपील

ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई कि अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार से इस मदिरा की दुकान को स्थानांतरित करके सांस्कृतिक नगरी के अस्तित्व को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

रहें मौजूद

ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद वैभव पांडेय, अनूप भारती,विकास कुमार,मधुबिष्ट,चंचल दुर्गापाल,भूपेश जोशी,हेम तिवारी,गुंजन सिंह चम्याल,प्रदीप कुमार,दीपक कुमार,रोहित कार्की ,इंतखाब क़ुरैशी आदि पार्षद मौजूद रहे।