उत्तराखंड में अब तक कोरोना का 50 फीसदी लोगों को टीका चुका है । टीका महाअभियान के अंतर्गत अब घर- घर टीका पहुंचेगा । राज्य ने अब तक 1.13 करोड़ डोज लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है ।
राज्य ने अब तक लोगों को 1.13 करोड़ डोज लगाने का रिकॉर्ड कायम किया
जानकारी के अनुसार 74,78,017 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है । वहीँ दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या 38,98,342 तक पहुंच गयी है । राज्य ने अब तक लोगों को 1.13 करोड़ डोज लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है ।
पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी जाएंगी। जिसके लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाएंगी।