3,783 total views, 12 views today
देहरादून में पवेलियन और परेड मैदान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है। जिसमें 19वीं राज्य स्तरीय बूथ वालीबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मेयर गामा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
दून ने अल्मोड़ा को हराया-
जिसमें 19वीं राज्य स्तरीय बूथ वालीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में दून ने अल्मोड़ा को हराकर जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 15 और बालिका वर्ग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
More Stories
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद