March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

आलू व टमाटर के घटे दाम, भिड़ी के दामों में आया उछाल

 3,671 total views,  4 views today


जनता आए दिन किसी न किसी कारणवश आर्थिक दिक़्क़तों का सामना कर रही है। जिससे आम जनता बेहाल है। वही लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दामों ने गृहणियों के रसोई का बजट हिला दिया है।

सब्जियों के दाम-

वही अब हल्द्वानी के बाजार में टमाटर और आलू के दाम गिर गये है। टमाटर के दाम 30 से 35 रुपये तो नई आलू 15 से 17 रुपये किलो के भाव बिक रही है। वही भिंडी 40 से 42 रुपये किलो के भाव बाजार में बिक रही है। तो प्याज 30 से 32 रुपये किलो व खीरा 27 से 28 रुपये किलो, गडेरी 15 से 20 रुपये किलो, बैगन 15 से 20 रुपये किलो बिक रही है।