3,542 total views, 2 views today
आज के समय में पढ़ लिख कर भी नौकरी मिलना काफी मुश्किल हो गया है। जिससे बेरोजगारी दर भी बढ़ने लगी है। वही आजकल एक महिला का विडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह महिला वाराणासी के अस्सी घाट पर भीख मांग कर अपना गुजारा करती है।
महिला का फर्राटेदार इंग्लिश में बात करते हुए विडियो वायरल-
यह महिला कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएट है और सोशल मीडिया में महिला की फर्राटेदार इंग्लिश में बात करते हुए काफी तेजी से विडियो वायरल हो रही है। महिला ने बताया कि उसने कंप्यूटर साइंस से बीए किया है। पति द्वारा काशी में छोड़ दिये जाने के बाद वह काशी में ही भीख मांगकर जीवन यापन कर रही हैं।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (5 जुलाई, मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़( 4 जुलाई, सोमवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित