3,620 total views, 2 views today
आज भी पहाड़ कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिसमें एक समस्या पानी की भी है। पानी की कमी के चलते द्वाराहाट विकासखंड के खिरोघाटी पेयजल पंपिंग योजना में पंप फूंकने से 24 अधिक गांवों में पानी की आपूर्ति ठप हुई है। जिसमें विभाग के स्तर से पंप की मरम्मत की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन इसमें 3 दिन का समय लग सकता है, जिससे ग्रामीणों के साथ मवेशियों के लिए भी पानी की दिक्कत होगी। वही ग्रामीणों को पानी के लिए प्राकृतिक जलस्रोतों और गधेरों में जाना पड़ रहा है।
पेयजल आपूर्ति चालू करने की मांग-
इधर, सामाजिक कार्यकर्ता चंदन जोशी, गिरधर सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, सतीश उपाध्याय आदि ने विभाग से पंप की जल्द मरम्मत कर जल्द पेयजल आपूर्ति चालू करने की मांग की है। जिसमें यह भी कहा गया है कि जल्द पेयजल आपूर्ति चालू की जाए। ऐसा न होने पर ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील