हिमानी मठपाल निवासी द्वाराहाट ने दिनांक 05.07.2021 को अपना मोबाईल कहीं स्थानीय बाजार में खो जाने के सम्बन्ध में द्वाराहाट में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से द्वाराहाट पुलिस द्वारा आज 28 जुलाई 2021 को मोबाइल फोन बरामद कर शिकायतकर्ता को सुपुर्द किया गया।
पुलिस का जताया आभार-
जिसके बाद द्वाराहाट पुलिस एवं साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल बरामद करने पर हिमानी मठपाल द्वारा द्वाराहाट पुलिस एवं साईबर सैल अल्मोड़ा आभार व्यक्त किया गया।