3,133 total views, 2 views today
हिमानी मठपाल निवासी द्वाराहाट ने दिनांक 05.07.2021 को अपना मोबाईल कहीं स्थानीय बाजार में खो जाने के सम्बन्ध में द्वाराहाट में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से द्वाराहाट पुलिस द्वारा आज 28 जुलाई 2021 को मोबाइल फोन बरामद कर शिकायतकर्ता को सुपुर्द किया गया।
पुलिस का जताया आभार-
जिसके बाद द्वाराहाट पुलिस एवं साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल बरामद करने पर हिमानी मठपाल द्वारा द्वाराहाट पुलिस एवं साईबर सैल अल्मोड़ा आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: भूकंप को लेकर चेतावनी, वैज्ञानिकों ने बताई यह वजह
द्वाराहाट: शराब पीकर वाहन चला रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा: ताकुला पुलिस ने स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम व महिला अपराधों के बारे में दी जानकारी