1,828 total views, 4 views today
कोरोना महामारी के दौर में जब स्कूल बंद हैं तो बच्चों को घर में ही ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में घर में बच्चों की पढ़ाई के दौरान अभिभावकों की क्या जिम्मेदारी होनी चाहिए, इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं।
अभिभावक पढ़ाई के लिए सुरक्षित और सकारात्मक माहौल करें तैयार
शिक्षा मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया गया है कि अभिभावक बच्चों की पढ़ाई के लिए सुरक्षित और सकारात्मक माहौल तैयार करें और उनकी सेहत और पौष्टिक खानपान का भी खयाल रखें। इन दिशानिर्देशों में बच्चों के उम्र समूह के हिसाब से उनके लिए उचित कला गतिविधियों को श्रेणीबद्ध किया गया है।
बच्चों का तनाव दूर करने में कला की भूमिका महत्वपूर्ण
ये गतिविधियां सरल हैं, जिन्हें स्थानीय जरूरतों और परिपेक्ष के हिसाब से आसानी से अपनाया जा सकता है। घर में बच्चे पढ़ाई के दौरान क्या सीख रहे हैं और क्या कमियां है, इसकी उचित निगरानी का जिक्र भी इन दिशानिर्देशों किया गया है।
स्कूल निर्णय लेने की प्रक्रिया में अभिभावकों को भी करें शामिल
इसके अलावा स्कूलों को ये भी सलाह दी गई है कि वे होमवर्क और अन्य शैक्षिक गतिविधियों को पूरा करने में बच्चों की मदद के लिए अभिभावकों को उचित जानकारी मुहैया कराएं। साथ ही स्कूलों के निर्णय लेने की प्रक्रिया में अभिभावकों को भी शामिल करें।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात