1,937 total views, 2 views today
स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। फुटबॉल मैच में काफी रोमांचित हो रहा है। इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2020 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वही डेनमार्क ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। जिसमें टीम ने क्वार्टर फाइनल में चेक रिपब्लिक को 2-1 से हराया।
सेमीफाइनल के लिए क़्वालीफाई हुई इंग्लैंड और डेनमार्क-
यूरो कप 2020 अंतिम पड़ाव पर पंहुचने के साथ ही काफी रोमांचित हो रहा है। शनिवार को हुए मैच में सेमीफाइनल्स के लिए 2 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। जिसमें एक डेनमार्क और दूसरी इंग्लैंड है।
इस दिन होगा सेमीफाइनल मैच-
अब डेनमार्क और इंग्लैंड यूरो 2020 के पहले सेमीफाइनल में 8 जुलाई, 2021 को भिड़ेंगे। दोनों ही मजबूत टीम है। यह मैच काफी रोमांचित होने वाली है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (25 जून, अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस)
सुबह की ताजा खबरें (24 जून, भारत के चौथे राष्ट्रपति वराहगिरी वेंकट गिरि की पुण्यतिथ)
23-24 जून को चीन में 14 वां ब्रिक्स सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे प्रतिभाग