स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। फुटबॉल मैच में काफी रोमांचित हो रहा है। इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2020 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वही डेनमार्क ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। जिसमें टीम ने क्वार्टर फाइनल में चेक रिपब्लिक को 2-1 से हराया।
सेमीफाइनल के लिए क़्वालीफाई हुई इंग्लैंड और डेनमार्क-
यूरो कप 2020 अंतिम पड़ाव पर पंहुचने के साथ ही काफी रोमांचित हो रहा है। शनिवार को हुए मैच में सेमीफाइनल्स के लिए 2 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। जिसमें एक डेनमार्क और दूसरी इंग्लैंड है।
इस दिन होगा सेमीफाइनल मैच-
अब डेनमार्क और इंग्लैंड यूरो 2020 के पहले सेमीफाइनल में 8 जुलाई, 2021 को भिड़ेंगे। दोनों ही मजबूत टीम है। यह मैच काफी रोमांचित होने वाली है।