अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में मस्जिद पर हुए घातक विस्फोट में 100 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान( ISIS-K) ने ली है।
नमाज के वक्त हुआ विस्फोट
सैयद अबाद मस्जिद में यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब स्थानीय निवासी शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद में एकत्रित हुए थे। इस विस्फोट में अब तक 100 लोगों की जान जाने की खबर है। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली और अपने दावे में आईएस ने आत्मघाती हमलावर की पहचान एक उइगर मुस्लिम के तौर पर की और कहा कि हमले में शियाओं और तालिबान दोनों को निशाना बनाया गया जो कि चीन से उइगरों की मांगों को पूरा करने में बाधा बन रहे हैं।