March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

यहां बहुमंजिला इमारत में लगी आग, परिवार के चार सदस्यों की झुलसने से हुई मौत

 1,990 total views,  2 views today


आज तड़के सुबह करीब चार बजे सीमापुरी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में अचानक आग लग गयी। यह मामला दिल्ली से सामने आया है। जहां दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में यह बड़ा हादसा हुआ।

एक परिवार के 4 लोगों की मौत-

जानकारी के अनुसार इस संबंध में दमकल अधिकारियों को तड़के करीब चार बजे आग लगने की जानकारी पीसीआर कॉल से मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया।  वही इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जिनकी पहचान होरी लाल (59) उनकी पत्नी रीना (55), आसू (24), रोशनी (18) के रूप में हुई है।