आज तड़के सुबह करीब चार बजे सीमापुरी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में अचानक आग लग गयी। यह मामला दिल्ली से सामने आया है। जहां दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में यह बड़ा हादसा हुआ।
एक परिवार के 4 लोगों की मौत-
जानकारी के अनुसार इस संबंध में दमकल अधिकारियों को तड़के करीब चार बजे आग लगने की जानकारी पीसीआर कॉल से मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया। वही इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जिनकी पहचान होरी लाल (59) उनकी पत्नी रीना (55), आसू (24), रोशनी (18) के रूप में हुई है।