फोर्ब्स लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपनी जगह बनाई है। जिसमें विराट कोहली सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी है।
विराट कोहली लगातार पांचवें साल हुए फोर्ब्स में शामिल-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार पांचवें साल फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष सौ खिलाड़ियों में शामिल हुए हैं। विराट कोहली एकमात्र भारतीय क्षक्रिकेटर हैं जो फोर्ब्स लिस्ट में शामिल हुए हैं।
फोर्ब्स लिस्ट में पंहुचे 59वें नंबर पर-
भारतीय खिलाड़ी कोहली इस बार सात पायदान की छलांग लगाकर 59वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जिसमें उनकी कमाई में करीब 32 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले साल करीब 197 करोड़ रुपये (26 मिलियन डॉलर) के साथ 66वें स्थान पर थे। वही कोहली 2019 में 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वें स्थान पर थे और 2018 में 83वें स्थान पर थे।
विराट कोहली ने 12 महीने में कमाएं 229 करोड़ रूपये-
भारतीय खिलाड़ी और बेंगलोर रॉयल चैंलेजर्स के भी कप्तान विराट कोहली ने 12 महीनों में करीब 229 करोड़ रुपये (31.5 मिलियन डॉलर) कमाए है। इनमें से करीब 25 करोड़ रुपये (3.5 मिलियन डॉलर) वेतन से और करीब 204 करोड़ रुपये (28 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों से मिले।