June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पूर्व दर्ज़ा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की अनवरत रूप से जारी है सेवा, ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर के अनेक मोहल्लों में जरूरतमंदों को बांटी खाद्यान्न सामग्री

 2,389 total views,  2 views today

आज  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक  द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर के अनेक मोहल्लों के जरूरतमंदों को खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी।  लगभग पिछले दो माह से भी ज्यादा समय से श्री कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा के विभिन्न स्थानों में मौजूद कोरोना प्रभावितों, जरूरतमंदों ,टैक्सी चालकों,लोक कलाकारों, पब्लिक स्कूल के अध्यापकों, कर्मचारियों आदि तक राहत सामग्री पहुंचाने का क्रम जाना जारी रखा गया है ।

जब तक आवश्यकता होगी यह सिलसिला रहेगा जारी

उन्होंने  कहा कि  जब तक आवश्यकता होगी यह सिलसिला उनके द्वारा जारी रखा जायेगा और उनका प्रयास है कि रसद जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई भी जरूरतमंद क्षेत्रवासी वंचित न रहे। श्री कर्नाटक ने सभी सामर्थ्यवान व्यक्तियों से आरोप- प्रत्यारोप एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे आने एवं अपने स्तर से सहयोग करने का आह्वान किया ।

जरुरतमंद व्यक्ति सीधा संपर्क कर भोजन प्राप्त कर सकता है

उन्होंने कहा कि भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कोई भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति, जरूरतमंद, टैक्सी चालक आदि उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न, भोजन आदि प्राप्त कर सकता है ।