उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन और पूजा की। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कई लोग कांग्रेस में आना चाहते है। उन्होंने कहा, जो लोग पार्टी छोड़ चुके थे वो अब पार्टी में वापसी करना चाहते हैं। साथ ही बीजेपी के कई लोग भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।
अगर हमें लगता है कि किसी को लाने से चुनाव में फायदा है, तो उस पर विचार करेंगे
रावत ने कहा कि बीजेपी में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है।दरवाज़ा समय पर खोलना पड़ता है। अगर हमें लगता है कि किसी को लाने से चुनाव में फायदा है, तो उस पर विचार करेंगे। क्योंकि हम इतने लोग नहीं ले सकते, लेकिन जो योग्य हैं, हम उन्हें ले लेंगे। उत्तराखंड में चुनाव से पहले दल बदल को लेकर सियासी सरगर्मियां तेजी पकड़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले हरीश रावत का केदारनाथ धाम पहुंचना कई सियासी मायनों का रुख कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आगामी पांच नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं। इस दौरान वे केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों का लोकार्पण भी कर सकते हैं।