March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पांच पर्वतारोहियों के शव निकाले गए, लापता स्थानीय गाइड की खोज जारी

 1,400 total views,  2 views today

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सुंदरढूंगा ग्लेशियर के पास देवीकुंड से पश्चिम बंगाल के पांच पर्वतारोहियों के शव मंगलवार को निकाल लिए गए हैं। खराब मौसम के चलते रेस्क्यू अभियान में दिक्कत आ रही थी जिस कारण आज ये शव निकाले जा सके।

लापता स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह की खोज जारी

बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का 13 सदस्यीय संयुक्त बचाव दल सुंदरढूंगा ग्लेशियर के निकट देवीकुंड पहुंचा और वहां से पांचों शवों को बाहर निकाल लिया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए कपकोट भेजा गया है। शवों को निकालने के लिए पिछले कुछ दिनों से प्रयास किए जा रहे थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनमें बाधा आ रही थी। तलाश एवं बचाव दल अब भी मौके पर मौजूद है और लापता स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह की खोज में अभियान चलाया जा रहा है। अभी उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।