April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

गौतम गंभीर को पाकिस्तान से आया ईमेल, मिली जान से मारने की धमकी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर नाम से एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकियां मिली। यह‌ जानकारी उन्होंने खुद दी। अब जानकारी मिली है कि गौतम को यह धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था। जांच के दौरान गूगल ने बताया कि जिस ईमेल से धमकी दी गई थी उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का मिला है।

ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा

गूगल ने बताया कि हमारे पास कुछ ईएमईआई और वैकल्पिक ईमेल है और इसके साथ ही एक बेंगलुरु आधारित आईपी है। ऐसी उम्मीद है कि आज दोपहर बाद तक इसका पता लगा लिया जाएगा। ईमेल भेजने वाले के भारतीय के साथ संपर्क का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि गौतम ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि आईएसआईएस कश्मीर के नाम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद बुधवार को उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस उपायुक्त (मध्य) को भेजी गई एक शिकायत में कहा गया कि मंगलवार को रात करीब नौ बजकर 32 मिनट पर गौतम गंभीर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर ”आईएसआईएस कश्मीर” की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली। ई-मेल में लिखा है, हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।