710 total views, 2 views today
हरिद्वार से महिला को सांप की केंचुली देने के बहाने लूट-पाट की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक व्यक्ति उन्हें सांप की केंचुली देने के बहाने जंगल में ले गया। जहां आरोपी ने महिला के सिर पर पत्थर से वार कर उसे घायल कर दिया और उसके आभूषण लूटकर फरार हो गया।
यह है पूरा मामला
कृष्ण कन्हैया रंगा निवासी पुरुषोत्तम विहार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मां चंदा देवी रंगा की मुलाकात एक सपेरे से हुई। सपेरे ने उसकी मां को सांप की केंचुली देने के बहाने 17 नवंबर को मातृ सदन रोड जगजीतपुर कनखल में बुुलाया। सपेरे ने कहा कि वहां उसका भांजा आएगा जिसके पास सांप की केंचुली है। कृष्ण के मुुताबिक कुछ ही देर में एक युवक बाइक पर आया और उसकी मां को मातृ सदन रोड से पुल पार कर जंगल की तरफ ले गया। जिसके बाद युवक ने उसकी मां के सिर और चेहरे पर पत्थरों से वार कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपी महिला को मरा हुआ मानकर सोने की दो जोड़ी चुड़ियां और सोने की अंगुठी निकालकर फरार हो गए।
मुकदमा दर्ज
जंगल से गुजर रहे राहगीरों ने महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा देख अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद महिला को मंगलवार को होश आया तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद महिला के बेटे कृष्ण ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
अल्मोड़ा: आज से जिले में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान की शुरूआत
अल्मोड़ा: छावनी क्षेत्र के 20 लाख नागरिकों को मिलेगा रक्षा संपदा विभाग के उप कार्यालय का लाभ- अजय भट्ट
अल्मोड़ा: ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत