2,171 total views, 2 views today
गूगल की ईमेल सेवा Gmail में आज तकनीकी दिक्कतें देखने को मिली है। आज देश भर के कई हिस्सों से यूजर्स ने किसी को मेल ना भेज पाने की शिकायत की है और साथ ही मेल न मिल पाने की भी दिक्कत लोगों को देखने को मिल रही है। कई यूजर्स ने लॉगइन करने में भी मुश्किल आने की बात कही।
फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में भी हुई थी परेशानी
पिछले हफ्ते ही फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में इसी तरह की समस्या आई थी। फिलहाल Gmail की सेवा फिर से बहाल हो चुकी है, लेकिन Gmail का डाउन होना सोशल मीडिया में ट्रेंड में बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक 68 प्रतिशत यूजर ने शिकायत की कि उन्हें वेबसाइट को लेकर समस्या आ रही है। वहीं 18 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन और 14 प्रतिशत ने लॉगइन से जुड़ी समस्या को लेकर शिकायत दी। Gmail के डाउन होते ही लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया और #gmaildown के साथ अपनी समस्याएं ट्वीट करने लगे। फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि किस वजह से Gmail पर असर देखने को मिला है।
More Stories
दुखद: लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, नदी में गिरा सेना का वाहन, 07 जवानों की मौत, कई जवान घायल
IPL 2022: आज आईपीएल क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB, जीतने वाली टीम पंहुचेगी फाइनल में, देखें शेड्यूल
कैप्टन अभिलाषा बराक बनी इंडियन आर्मी की पहली महिला कॉम्बैट पायलट