980 total views, 2 views today
हल्द्वानी: वनभूलपुरा में बीते शनिवार देर रात फर्नीचर और टायरों के दुकानों में आग लग गयी। आसपास लोगों ने दुकानों से धुंआ उठता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद सूचना पर पहुँची अग्निशमन विभाग की टीम ने बमुश्किल देर रात तक आग पर काबू पाया, तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम 1 हैजा पाइप लेकर मौके पर पहुँची
जानकारी के अनुसार बीते अग्निशमन विभाग के एलएफएम राजेन्द्र नाथ ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 2:35 बजे वनभूलपुरा में फर्नीचर समेत टायरों के तीन दुकानों में आग लग गयी थी। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम 1 हैजा पाइप लेकर मौके पर पहुँची तो देखा आग बिकराल रूप ले चुकी थी। इसके बाद 2 वाहन वाटर टेंडर को सहायता से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटरों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक सारा सामान जल चुका था।
हुआ लाखों का नुकसान
आग से लाखों रुपये का नुकसान होने बताया जा रहा है। आग के दौरान आसपास अफरातफरी का माहौल बना रहा, आग बुझने के बाद सभी ने चैन की सांस ली।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत