June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मयंक मिश्रा ने काउंटी क्रिकेट में लिए 5 विकेट.. इंग्लैंड में रहा शानदार प्रदर्शन

 1,176 total views,  2 views today

मूल रूप से रुद्रपुर वर्तमान में कई वर्षों से हल्द्वानी में रहकर अपनी गेंदबाजी से उत्तराखंड रणजी टीम के सदस्य मयंक मिश्रा ने दूसरे वर्ष भी इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट के यॉर्कशायर प्रीमियर लीग नार्थ में दूसरे मैच में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। 5 वर्षो से हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में अपनी गेंदबाजी को निखारने वाले मयंक मिश्रा 1 वर्ष से हल्द्वानी की जीएनजी क्रिकेट एरिना एकेडमी से जुड़ गये।

रणजी मुकाबले में उत्तराखंड की ओर से रहा शानदार प्रदर्शन

उत्तराखंड की तरफ से खेलते हुए उनका पूर्व में रणजी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा है। इंग्लैंड की यॉर्कशायर प्रीमियर लीग के एक मैच को मयंक मिश्रा की टीम ड्रिफील्ड टाउन क्रिकेट क्लब ने 132 रनों के बड़े अंतर से जीता।

5 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि मयंक मिश्रा ने 13 ओवर में 5 मेडन ओवर के साथ 18 रन देकर 5 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।