हल्द्वानी: महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक बोलकर घर से निकालने का आरोप

हल्द्वानी से तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया। साथ ही पति पर मारपीट के बाद तीन तलाक बोलकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मारपीट कर निकाला घर से

जानकारी के मुताबिक शमीम निवासी गफूर बस्ती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका निकाह चंदा मियां से हुआ था। शादी के बाद से पति चंदा मियां, सास अफरोज, देवर आमिर, सद्दाम उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहते थे। आठ दिसंबर को भी उन्होंने मारपीट की। इसके बाद महिला के पति चंदा मियां ने तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।