आज के समय में कुत्तो को पालने का शौक काफी बढ़ गया है। लोग महंगी से मंहगी ब्रीड के कुत्ते पालने का शौक रखने लगे हैं। पर कभी यही शौक हमारे लिए घातक भी हो सकता है।
मालिक को कुत्तों ने नोचा-
हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांधी नगर थाना क्षेत्र की जम्मू कॉलोनी में पिटबुल नस्ल के दो कुत्तों ने अपने ही मालिक को नोचकर मार डाला। जम्मू कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ निंदा (40) की कॉलोनी में ही राधा स्वामी सत्संग भवन के पास जमीन है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पशुओं की डेयरी में कुत्तों को खोलने के लिए आया था। तब कुत्तों ने व्यक्ति को टांग, मुंह, हाथ, पेट समेत कई जगह से बुरी तरह काटा। जिससे व्यक्ति की मौत हो गयी। उसे बचाने आए दो युवकों को भी कुत्तों ने काट लिया।