681 total views, 2 views today
भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना की टीम ने आज स्वदेशी लॉन्ग रेंज बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।इस बात की जानकारी डीआरडीओ द्वारा जारी बयान से हुई।
लंबी दूरी के बम ने तय समय के भीतर अपने लक्ष्य को किया नष्ट
लंबी दूरी के बम के सफल परीक्षण के बाद डीआरडीओ ने बयान जारी कर कहा कि, भारतीय वायुसेना के एयरक्रास्ट से इस लंबी दूरी के बम के छोड़ा गया था। भूमि आधारित लक्ष्य के लिए निर्देशित इस बम ने तय समय के भीतर सटीकता के साथ अपने मिशन को पूरा किया। वह निर्दिष्ट लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदने में सफल रहा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और इंडियन एयर फोर्स ने संयुक्त रूप से इस बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। अभ्यास को डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरू ने डिजाइन और विकसित किया है। सूत्रों ने बताया कि इसे गैस टर्बाइन इंजन से चलाया जाता है ताकि सबसोनिक गति पर लंबी उड़ान भरी जा सके।
More Stories
1 जुलाई से हफ्तें में मिलेंगी तीन दिन छुट्टी, 4 दिन काम, जानें नये लेबर कोड्स में क्या है खास
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2022: आज से गुप्त नवरात्रि की शुरूवात, करें ये ख़ास उपाय माँ की रहेगीं विशेष कृपा, जानें
777 चार्ली फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म देखकर भावुक हुए कर्नाटक सीएम, कहीं यह बात